राज्यपाल ने ली कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 06:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को आईजीएमसी में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज ली। प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया की देखरेख में दत्तात्रेय को वैक्सीन दी गई। इसके उपरांत राज्यपाल ने लोगों से स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए अनिवार्य रूप से आगे आना चाहिए। राज्यपाल ने लोगों से कहा कि हाथ धोने, फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद आईजीएमसी के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।