राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किए ज्वाला दर्शन लिया आशिर्वाद
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 01:30 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किये और पुजारी न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई। राज्यपाल कुछ देर मन्दिर में रुके और माता से सभी पर अनुकंपा बनाए रखने की कामना की। राज्यपाल ने गर्भ गृह के साथ शयन भवन में भी दर्शन किये। मन्दिर न्यास व डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल द्वारा राज्यपाल को माता की तस्वीर व सिरोपा भेंट किया गया। इस मौके पर मन्दिर न्यास सदस्य, एसडीएम मनोज ठाकुर, तहसीलदार दीनानाथ यादव आदि भी उपस्तिथ रहे। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बताया कि यूक्रेन में हिमाचल व अन्य राज्यों के कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार प्रयासरत है। उनमें कुछ लोगो और छात्रों को निकाला भी गया है और बाकियों को भी जल्द ही निकाल लिया जाएगा। केन्द्र सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और हरसम्भव प्रयास कर रही है।