सुशासन के प्रणेता थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी : राज्यपाल
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 07:42 PM (IST)

शिमला (अम्बादत) : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने रविवार को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल सुशासन के प्रणेता थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सदाचार की जो मिसाल हमें मिली है, उसे आज जीवन में अपनाने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान और दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने नेतृत्व के उच्चतम मूल्यों को परिभाषित किया। देश के विकास के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
विशाल हृदय सम्राट, जन नायक थे अटल बिहारी वाजपेयी : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वाजपेयी ने अपने पूरे जीवन में शांति, अस्तित्व, करुणा, समानता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों का पालन किया। अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि, लेखक, पत्रकार, राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वह एक सच्चे राष्ट्रवादी थे और हमेशा राष्ट्रहित के लिए दलगत राजनीति से ऊंचे विचार रखते थे। वह चाहे सत्ता में रहे हों या विपक्ष में, वह राष्ट्रहित के लिए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे, इसलिए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इस उपलक्ष्य में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडे, सतपाल सत्ती, विपिन परमार, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और अन्य भाजपा दिग्गज नेताओं ने रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विधायक हरीश जनारथा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी से शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा और जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और देशहित में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान के बारे में भी जनता को बताया। उसके पश्चात विधायक हरीश जनारथा ने सिंह सभा द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया और हरीश जनारथा ने देश व प्रदेश में सिख समुदाय के योगदान के बारे में भी बताया। रक्तदान शिविर के पश्चात विधायक द्वारा शिमला के मिडल बाजार में रैस्टोरैंट का भी विधिवत शुभारंभ किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here