राज्यपाल ने किया एसबीआई के राजभवन एटीएम का उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 05:11 PM (IST)

शिमला (योगराज) : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अनुकूल भटनागर तथा उत्तर भारत के उच्च अधिकारियों ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। इस अवसर पर, राज्यपाल ने बैंक अधिकारियों से आम ग्राहकों के लिए विशेषकर कृषि एवं जनजातीय क्षेत्रों में दी जा रही बैंकिंग सुविधा पर विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व, राज्यपाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राजभवन एटीएम का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि एसबीआई द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में पूर्ण रूप से तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है और इसके 90 प्रतिशत से अधिक ग्राहक ऑन-लाईन एप्प का उपयोग कर रहे हैं, जो कोविड-19 की इस महामारी के दौरान फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि बैंक को विशेषकर महिलाओं, जनजातीय क्षेत्रों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए अलग से लाभप्रद योजनाओं को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्या पोर्टल जैसे अन्य छात्रवृति योजनाओं को और प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है। 

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश मे बैंक की गरीब और कृषकों के लिए कवरेज को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने बैंक शाखाओं को और स्तरोन्नत करने व गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर बल दिया। राज्यपाल ने सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को दिए जाने वाले सहयोग के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रदेश में बेहतर सेवाओं के लिए बैंक की सराहना की। एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक अनुकूल भटनागर ने इस अवसर पर राज्यपाल का एटीएम उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसबीआई ने राज्य में 600 से अधिक एटीएम स्थापित किए हैं ताकि लोगों को धन निकासी की सुविधा मिल सके।यूनो एप्प के माध्यम से भी ग्राहकों को सेवाएं दी जा रही हैं। बैंक डिजीटल इण्डिया को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा, जन धन योजना, अटल पैंशन योजना को प्रभावी बनाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में रिकवरी दर सबसे अधिक है। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, विनोदकुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, एसबीआई पवन कुमार, उप महाप्रबंधक सतिंदर कुमार, सहायक महाप्रबंधक धमेंद्र बारू, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई सचिवालय शाखा तथा एसबीआई के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News