दिल्ली में PM Modi से मिले हिमाचल के राज्यपाल, जानिए किन मुद्दों पर की चर्चा

Tuesday, Nov 05, 2019 - 11:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला आगमन से पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उनसे नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के लिए सरकार का आमंत्रण स्वीकार करने पर भी आभार जताया। राज्यपाल ने ग्लोबल इन्वैस्टर मीट से जुड़े विषयों के अलावा प्रदेश से जुड़े कई अन्य मसलों पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की।

राज्यपाल ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के सहयोग से मंडी जिले में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण और शिमला, कांगड़ा और कुल्लू हवाई अड्डों के विस्तार के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेलवे लाइन को पूरा करने के लिए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने उत्तरी और दक्षिण भारत को जोडऩे के लिए तेलंगाना तथा कर्नाटक में हिमाचल पर्यटन विभाग के केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया है।

Vijay