प्राइवेट बस ऑपरेटर की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे सरकार : राणा

Monday, Jun 08, 2020 - 04:33 PM (IST)

हमीरपुर : राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सरकार निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। महामारी के दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे निजी बस ऑपरेटरों द्वारा चक्का जाम व आंदोलन की चेतावनी न जनता के हित में है और न सरकार के हित में है। आर्थिक संकट से घिरे समाज के आक्रोश से प्रदेश में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। लॉकडाउन के बाद निजी ऑपरेटरों की बसें खड़ी रहीं, जिस कारण से भी इस वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। क्योंकि इस दौरान के विभिन्न टैक्स व लोन की किश्तों ने भी निजी बस ऑपरेटरों को खासा परेशान किया है। निजी बस ऑपरेटर जो समाज को सेवा देने वाला एक अहम वर्ग है। इस वर्ग से प्रदेश के हजारों परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है, इसलिए सरकार को इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके कोई ऐसा हल निकाले जो निजी बस ऑपरेटरों व जनता दोनों के हित में हो। 

उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते 60 फीसदी सवारियों में बसें चलानी जरूरी हैं, तो जब तक कोरोना का प्रभाव रहता है तब तक 40 फीसदी खर्चा सरकार वहन करे या ऐसे में इस वर्ग के लिए सरकार टैक्स व डीजल में प्रदेश स्तर पर लगने वाला वैट कम करके इनको राहत दी जा सकती है। इसी राहत के आधार पर इस समस्या का हल भी निकल सकता है। उन्होंने मांग की है कि सरकार निजी बस ऑपरेटरों के हित में सकारात्मक फैसला लेकर कोई रास्ता निकाले अन्यथा आर्थिक तौर पर पिस चुके इस वर्ग का आक्रोश सरकार व समाज के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। इसलिए उनकी समस्याओं पर सरकार को सहानुभूतिपुर्वक विचार करना समय की मांग ही नहीं जरूरत भी है। इसके अलावा समाज के ऐसे अनेक वर्ग जिनको इस वक्त सरकार की सहायता की दरकार है, क्योंकि कोविड-19 संकट में हर वर्ग को सड़क पर लाकर रख दिया है, जो इस वक्त सरकार से राहत की आस लगाए बैठे हैं।
 

Edited By

prashant sharma

Related News

Una: लोअर भंजाल में ट्रक ऑपरेटर से 3 लोगों ने की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

Kangra: 18 ही महीनों में बस हो गई है तो राज्य को बक्श दें प्रदेश सरकार : अनुराग

Una: मैसर्ज वोल्टस एनर्जी इनकॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में भरे जाएंगे 25 पद

Una: मैजिक ब्लेड प्राइवेट लिमिटेड में भरे जाएंगे 36 पद, इतनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

विधायक खरीद-फरोख्त मामला : पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से एसआईटी ने की लंबी पूछताछ

सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए शीघ्र बुलाई जाएगी बैठक: विक्रमादित्य सिंह

Shimla: लाहौल स्पिति में मर्ज किए गए स्कूलों की समीक्षा करेगी सरकार : शिक्षा मंत्री

Mandi: 15 से पहले पूरी करे सरकार हमारी मांगें, नहीं तो उतरेंगे सड़कों पर, पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई मांग

Himachal: विद्युत शुल्क में संशोधन करेगी राज्य सरकार, सोमवार को विधानसभा में आएगा संशोधन विधेयक

Solan: कसौली बस सटैंड के पास गाड़ी पर गिरा पेड़