एनपीएस कर्मियों की दिक्कतों से पल्ला झाड़ रही सरकार : कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 11:07 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों की दिक्कतों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन तथा कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि 2003 के बाद न्यू पैंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारी प्रदेश भर में आंदोलन कर अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। उन्होंने कहा कि 58 साल के बाद पैंशन न मिलने के भय के कारण हजारों एनपीएस कर्मचारी मानसिक तनाव में जी रहे हैं। इस वजह से वे अपनी कार्यकुशलता के अनुसार कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2003 में तत्कालीन एनडीए सरकार ने ओल्ड पैंशन स्कीम को बंद कर न्यू पैंशन स्कीम लागू करने की अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के मुताबिक वर्ष 2003 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए कंट्रीब्यूट्री पैंशन स्कीम लागू की गई।

इस कारण न्यू पैंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों को मात्र 500 से लेकर ढाई हजार रुपए तक ही पैंशन  मिल रही है जबकि पुरानी पैंशन स्कीम में 9 हजार रुपए से अधिक पैंशन मिलती थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों के 2 लाख से अधिक कर्मचारियों में लगभग 60 से 70 हजार कर्मचारी न्यू पैंशन स्कीम के दायरे में आते हैं। इनको न सरकारी पैंशन व न ही जीपीएफ की सुविधा है। पुरानी पैंशन स्कीम के कर्मचारी बेसिक पे तक अपने जीपीएफ में डाल सकते हैं जबकि नए कर्मचारियों के लिए यह सीमा महज 10 प्रतिशत तक है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पैंशन स्कीम में लाकर उनका जीपीएफ भी काटा जाए। अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से चर्चा कर इस मसले को उचित प्लेटफार्म पर उठाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News