जगमगाती लाइटों के बीच हो रहा अवैध खनन, सरकार खनन माफिया को दे रही संरक्षण : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 09:55 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अवैध खनन पर सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्वां नदी में रात के समय अवैध खनन किया जा रहा है। इसके लिए राजनीतिक संरक्षण व प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। मुकेश ने जारी प्रैस बयान में कहा कि अभी एनजीटी में मामले की सुनवाई चल रही है। इसके बावजूद जिस प्रकार प्रतिबंध होने के बावजूद नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए अवैध खनन का धंधा फलफूल रहा है, यह कभी भी सरकार की मर्जी के बिना नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि साफ हो रहा है कि वे कौन लोग हैं, जो सरेआम लूट मचाते हुए स्वां में रोशनी का चांदनी चौक बनाए हुए हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जगमगाती लाइटों के बीच रात 11 से सुबह 4 बजे तक अवैध खनन की खुली लूट हो रही है। सरकार को राजस्व का नुक्सान हो रहा है और प्रतिबंध के आदेशों का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों के बाद एक बार फिर से निदेशक उद्योग विभाग व उनकी टीम दौरे पर है और इस दौरान लोगों से बंद कमरों में बैठकें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लीज और लूट में फर्क है। जयराम सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार अवैध खनन का कारोबार फलफूल रहा है, उससे साफ है कि सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वां के किनारे स्क्रीनिंग प्लांट को अनुमति दी गई है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने अपनी रिटायरमैंट के बाद हस्ताक्षर किए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। अब स्वां को बचाने की मुहिम चलनी चाहिए और यह प्लांट रद्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने में जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है क्योंकि सरकार के सिपहसालार इस लूट में शामिल हैं। प्रदेश की संपदा को बेचने का काम किया जा रहा है, जिसका वह पूरी तरह से विरोध करते हैं।