पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के घर को स्मारक बनाने की तैयारी में सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 09:50 PM (IST)

शिमला: पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि उनके परिजन जिला कांगड़ा के डाडासीबा में पैतृक गांव गुरनवाड़ में स्थित उनके जर्जर पड़े पुराने घर को राज्य सरकार को सौंपने के लिए सहमत हों तो इसका जीर्णोद्धार कर इसे स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बाबा कांशी राम के लिए श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम द्वारा देश की स्वाधीनता के लिए दिए गए योगदान के लिए देश व प्रदेशवासी हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की ओर से पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर प्रतिवर्ष साहित्य संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में किया गया।


सरकार उचित सम्मान प्रदान करने के लिए वचनबद्ध
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों के कल्याण तथा उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित स्मारक में बाबा कांशी राम से जुड़ी स्मृतियों, वस्तुओं तथा उनके द्वारा लिखी गई कविताओं को संग्रहित किया जा सकता है, ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए इसे संरक्षित रखा जा सके और वे उनसे प्रेरणा लेकर देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना से परिचित हो सकें।


देश की स्वतंत्रता में रहा महत्वपूर्ण योगदान
उन्होंने कहा कि बाबा कांशी राम का देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बाबा कांशी राम के परिजन स्वीकार करें तो प्रदेश सरकार उनके इस पैतृक घर को न केवल उनकी स्मृतियों को संजोए रखने के लिए एक केंद्र के रूप विकसित करेगी, बल्कि यह स्थान पर्यटन के रूप में भी उभरेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News