Himachal: त्रियूंड की पहाड़ियों में ट्रैकिंग के दौरान विदेशी ट्रैकर लापता, तलाश जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 09:03 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत त्रियूंड की पहाड़ियों में ट्रैकिंग को गया एक विदेशी पर्यटक लापता हो गया है। लापता पर्यटक की पहचान सैमुअल, उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। इस संदर्भ में पुलिस व एसडीआरएफ का दल लापता पर्यटक की तलाश को मौके के लिए रवाना हो गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचित करने वाली लापता पर्यटक की महिला मित्र के अनुसार सैमुअल ने 2 दिन पहले ट्रैकिंग के लिए अकेले ही त्रियूंड की पहाड़ियों की ओर रुख किया था, लेकिन अब तक वह वापस नहीं लौटा है, जबकि उक्त पर्यटक से किसी प्रकार का संपर्क भी नहीं हो पाया है।

इस संदर्भ में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ को सूचित किया। उसके बाद पुलिस टीम व एसडीआरएफ का दल लापता पर्यटक को तलाश करने को मौके पर रवाना हो गया है। अभी तक लापता पर्यटक का कोई पता नहीं चल पाया है। एएसपी पुलिस जिला कांगड़ा बीर बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस थाना मैक्लोडगंज को मिली सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ का दल लापता विदेशी पर्यटक की तलाश को रवाना हो गया है। उम्मीद है कि लापता को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News