किसानों के हितों की रक्षा में सरकार विफल : अजय महाजन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 12:04 PM (IST)

नूरपुर (राकेश) : प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने में बुरी तरह विफल साबित हुई है। इस समय गेहूं, बरसीम और जौ जैसी फसलों की बिजाई का काम जोरों पर चला हुआ है, लेकिन इन फसलों में पड़ने वाली भिन्न खादों की किल्लत से किसान वर्ग बेहद परेशान है और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। इस समस्या को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने राज्य सरकार से शीघ्र अति शीघ्र खाद की पर्याप्त आपूर्ति करने की बात कही। महाजन ने आरोप लगाया कि पिछले 4 सालों में हुई प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों के हुए भारी नुक्सान का सरकार ने आज तक एक धेल्ला तक भी जारी नहीं किया जबकि नुक्सान के वक्त सरकार ने वकायदा आकलन करवाया था और करोड़ों की राशि जारी करने की बात कही थी, लेकिन किसानों को राहत के नाम पर आज तक कुछ भी नसीब नहीं हुआ।
महाजन ने आरोप लगाया कि धान की फसल की खरीद के लिए सरकार ने आनन फानन में खरीद केंद्र तो खोल दिए लेकिन वहां पर्याप्त सुविधाएं ने होने के कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। महाजन ने कहा कि गेहूं की बिजाई का समय चल रहा है और इस समय डी.ए.पी. और एन.पी.के. खाद सहकारी सभाओं और डिपुओं में उपलब्ध न होना सरकार की नालायकी को दर्शा रहा है। किसान एक-एक खाद की बोरी के लिए यहां से वहां भाग रहे हैं। जिला कांगड़ा में डी.ए.पी. और एन.पी.के. खाद की भारी कमी है और ये सिर्फ सरकार की लापरवाही से हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फसल में खाद न पड़ने के अन्नदाता परेशान हैं। अन्नदाता खाद के लिए इधर-उधर भाग रहा है, तब भी खाद नहीं मिल पा रही है। इसलिए खाद की कमी को दूर किया जाए। अगर जल्द मांग पूरी न हुई तो कांग्रेस आंदोलन छेड़ देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News