मनाली में सरकारी और निजी बसों में हो रही ओवरलोडिंग

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 10:37 AM (IST)

मनाली : पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों निजी और सरकारी बस चालक अधिक मुनाफे के चक्कर में नियमों को ताक पर रख कर ओवरलोडिंग कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश में ओवरलोडिंग की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके चालक-परिचालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं। मनाली से कुल्लू वाया नग्गर, मनाली से सोलंगनाला, मनाली से कुल्लू वाया राइट बैंक, मनाली से पतलीकूहल जितनी भी बसें चलती हैं सभी बसों में सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह भरा जा रहा है।

बस चालक और परिचालक सवारियों को यह कहते हैं कि एक सीट में 3-4 सवारियां बैठ जाएं। जो सावरियां बच जाती हैं उन्हें बसों की गैलरी में खड़ा करके सफर करवाया जा रहा है, ऐसे में यदि कोई हादसा होता है तो इसका जवाब न तो सरकार के पास है और न ही बस चालक और परिचालक के पास, लेकिन फिर भी बसों में ओवरलोडिंगनहीं रुक रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News