Una: चिंतपूर्णी माता के भक्तों के लिए खुशखबरी, नववर्ष पर 24 घंटे खुले रहेंगे कपाट

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 04:06 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राकेश): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को मां चिंतपूर्णी का मेला मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। बाहरी राज्यों व देश-विदेश से श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेते हैं। खासकर पड़ोसी राज्य पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से अनेक श्रद्धालु यहां पर माता के दरबार में अपनी सेवाएं देते हैं।

नववर्ष मेले को लेकर मंदिर के सह आयुक्त एवं एसडीएम सचिन शर्मा (आईएएस) ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा व लाइन व्यवस्था बनाने के लिए एसपी से अतिरिक्त 50 सुरक्षा बल भेजने को कहा गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए बिजली व जल शक्ति विभाग को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। बीएमओ अम्ब की अध्यक्षता में मैडीकल कैंप 24 घंटे लगेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए स्पैशल प्रसाद की व्यवस्था भी की है। बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए सुगम दर्शन प्रणाली व्यवस्था जारी रहेगी। मंदिर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर रात को 11 से 12 बजे तक 1 घंटे के लिए बंद किया जाएगा, बाकि 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन हर समय सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News