मनाली पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर लैफ्टिनैंट जनरल ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 07:21 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में लेह से शुरू हुई स्वर्णिम विजय मशाल आज मनाली पहुंची। लैफ्टिनैंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत किया व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान सेना के अधिकारियों सहित डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार व डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अॢपत किए। मनाली के पलचान ट्रांजिट कैंप में विजय मशाल के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

शाम को मालरोड मनाली में विक्ट्री फ्लेम और मिलिटरी बैंड का प्रदर्शन भी किया गया। पलचान में प्कुल्लू व लाहौली नाटी प्रस्तुत की गई जबकि सेना के जवानों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गतका भी आकर्षण का केंद्र रहा। विजय मशाल ने युद्ध की यादें ताजा करने के साथ-साथ आजादी के जोश को भी दोगुना किया। लैफ्टिनैंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने वीरों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त लैफ्टिनैंट जनरल भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पीबीएसएम एवीएसएम पूर्व उप सेना अध्यक्ष ब्रिगेडियर संदीप, एस शारदा, बीएसएम कमांडर 21 सब एरिया सहित ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने भी स्वर्णिम विजय वर्ष की बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News