चलते फोर व्हीलर ने पकड़ी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, धमाके से दहला गांव

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:50 PM (IST)

गोहर (ख्याली राम): पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत देर रात बूढ़ी भैरवा माता मंदिर के समीप चलते फ ोर व्हीलर ने अचानक आग पकड़ ली, जिससे फोर व्हीलर पूरी तरह से जल गया, वहीं चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार फोर व्हीलर चालक चैलचौक से मटर की फसल बेचने के बाद सारे कार्य निपटा कर अपने घर तरलाजा जा रहा था कि रात करीब पौने 12 बजे जब वह बूढ़ी भैरवा मंदिर के समीप पहुंचा तो फोरव्हीलर ने अचानक आग पकड़ ली।

इस दौरान देखते ही देखते आग ने इंजन को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही पल में इंजन का धमाका हो गया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। लोग आग से घिरे फोरव्हीलर को बचाने में जुट गए और घटना के बारे में पुलिस थाना गोहर व फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक फोर व्हीलर पूरी तरह से जल चुका था। पुलिस थाना प्रभारी सूरम सिंह धीमान ने कहा कि चालक तिलक राज पुत्र भादर सिंह निवासी तरलाजा डाकघर सेगली ने बहादुरी का परिचय दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News