गोबिंद सागर की लहराें में क्रूज और शिकारा राइड...बंदलाधार से रोमांचक उड़ान, एडवैंचर टूरिज्म का आकर्षण बना बिलासपुर

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:48 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला अब साहसिक पर्यटन का उभरता हुआ केंद्र बनकर सामने आने लगा है। प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचक गतिविधियों के कारण अब बिलासपुर सिर्फ हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के एडवैंचर टूरिज्म का बड़ा आकर्षण बन गया है। 60 के दशक में भाखड़ा बांध निर्माण से बनी गोबिंद सागर झील अब बिलासपुर की पर्यटन पहचान बनने लगी है। झील का नीला पानी और इसकी मनोहारी वादियां पर्यटकों को कश्मीर की डल झील की याद दिलाती हैं। यहां जिला प्रशासन ने स्पीड बोट, क्रूज राइड, वाटर स्कूटर, बनाना राइड और शिकारा राइड जैसी गतिविधियां शुरू की हैं। जल्द ही झील में 3 दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्स महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें ड्रैगन बोट रेस, कायकिंग और कैनोइंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

बंदलाधार पैराग्लाइडिंग का बना नया हॉटस्पॉट
बिलासपुर की प्रसिद्ध बंदलाधार साइट अब उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग स्थलों में गिनी जा रही है। यहां पर्यटक रोमांचक उड़ान का आनंद लेने के साथ-साथ गोबिंद सागर झील और हरे-भरे पहाड़ों का शानदार नजारा भी देखते हैं। गत मार्च में यहां आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग फिएस्टा में 6 देशों से आए 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन ने बिलासपुर को वैश्विक पैराग्लाइडिंग के नक्शे पर जगह दिलाई। 
PunjabKesari

बिलासपुर के युवाओं के लिए खुले रोजगार व उद्यमिता के नए रास्ते
जानकारी के अनुसार साहसिक पर्यटन के विस्तार से बिलासपुर के युवाओं के लिए परिवहन, आतिथ्य और सेवा क्षेत्रों में रोजगार व उद्यमिता के नए रास्ते खुले हैं। पर्यटन को राज्य की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बनाने की दिशा में बिलासपुर अब अहम भूमिका निभाने लगा है। वहीं, जिला में आयरलैंड की तर्ज पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के भी प्रशासनिक स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर 2 साइटों को निजी कंपनियों को लीज पर दिया जा चुका है तथा जल्द ही संबंधित कंपनियां इन साइट्स को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगी, जिसके बाद यहां पर ठहरने के लिए लोगों को एक नई जगह मिलेगी। इससे स्थानीय लोगों को राेजगार मिलेगा।
PunjabKesari

क्या कहते हैं डीसी बिलासपुर राहुल कुमार
डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि बिलासपुर को एडवैंचर स्पोर्ट्स का हब बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। यहां वॉटर स्पोर्ट्स और एयरो स्पोर्ट्स को और बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न केवल पर्यटक आकर्षित होंगे बल्कि बिलासपुर में रोजगार और व्यापार भी तेजी से बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News