Hamirpur: नवदीप स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखी प्रतिभा की झलक, नन्हे वैज्ञानिकों के मॉडलों ने किया सबकाे हैरान
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:59 PM (IST)
गलोड़/हमीरपुर: हमीरपुर जिले के गलोड़ स्थित नवदीप पब्लिक स्कूल ने हर साल की तरह इस बार भी अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना रहा है। दो दिवसीय नवदीप फेस्ट के पहले दिन पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता और वैज्ञानिक मॉडलों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चों की फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता रही। बच्चों ने देवी दुर्गा, रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी से लेकर वीर सैनिक, किसान, डॉक्टर और वैज्ञानिक जैसे किरदारों का रूप धरकर मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी वेशभूषा और आत्मविश्वास ने दर्शकों का मन मोह लिया।

छात्रों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों में साफ दिखी। गणित, विज्ञान और सामाजिक विषयों पर आधारित इन मॉडलों में बादल फटने की त्वरित जानकारी देने वाला मॉडल और वाहन प्रदूषण सोखने वाला मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जो बच्चों की प्रतिभा को सहज ही दर्शाते हैं। इस समारोह की खास बात यह रही कि सभी बच्चों ने घर से लाया भोजन एक-दूसरे के साथ मिल-बांटकर खाया। इस अनूठी पहल ने सामाजिक समानता, एकता और भाईचारे का एक शक्तिशाली संदेश दिया।

समारोह के पहले दिन पंजाब केसरी टीवी हिमाचल के प्रमुख संजीव शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने वर्मा परिवार की सराहना की, जो 3 पीढ़ियों से इस शिक्षण संस्थान की सेवा में तन-मन-धन से जुटा हुआ है। गौरतलब है कि नवदीप पब्लिक स्कूल पिछले 37 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है। स्कूल के छात्र हर साल मैरिट सूची में स्थान हासिल करते हैं और खेलकूद व राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य अक्षत ठाकुर ने अभिभावकों का स्वागत किया, जिन्हें खासतौर पर बच्चों संग बुलाया गया था। इस अवसर पर नवदीप शिक्षा समिति की अध्यक्ष सरोज वर्मा और स्कूल के संचालक अनिल वर्मा भी उपस्थित रहे।

