युवतियों को पसंद आई ''वर्मा ज्वैलर्स'' की लाइट ज्वैलरी
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 07:05 PM (IST)

'आभूषण खरीदो और ईनाम पाओ' के तहत ग्राहकों ने पाए ढेरों ईनाम
सोलन (ब्यूरो): वर्मा ज्वैलर्स सोलन में नवरात्रों के पावन मौके पर युवा ग्राहक लाइट ज्वैलरी को खूब पसंद कर रहे हैं। लेटैस्ट और ट्रैंडी लुक के लिए युवतियां खासतौर पर लाइट ज्वैलरी को ही पसंद करती हैं। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए ही वर्मा ज्वैलर्स सोलन ने इस बार लेटैस्ट डिजाइन की लाइट ज्वैलरी की बड़ी रेंज लाॅन्च की है, जिसमें विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ ही केरेटोमीटर से जांचे गहने पेश किए हैं। 'वर्मा ज्वैलर्स' ने त्यौहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण खरीदने पर उपहार स्वरूप उन्हें ईनाम पाने के लिए एक विशेष योजना पेश की है। ग्राहकों को 5000 से अधिक की खरीददारी पर कूपन दिया जाएगा। सोना, चांदी और डायमंड की ज्यादा खरीद के साथ ही ज्यादा कूपन दिए जा रहे हैं। खरीददारी के समय ही स्क्रैच कूपन से ईनाम प्राप्त किया जा सकता है जबकि बम्पर ड्रॉ ग्राहकों के समक्ष ही तय समय में निकाले जाएंगे। इसमें एलईडी, फ्रिज और वाॅशिंग मशीन सहित कई अन्य ईनाम रखे गए हैं।
ग्राहकों ने अब तक जीते 15 लाख से अधिक के उपहार
'वर्मा ज्वैलर्स' सोलन के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने कहा कि स्क्रैच कूपन में अब तक ग्राहकों ने 15 लाख से अधिक के उपहार प्राप्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी स्क्रैच एंड विन योजना को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया है। अक्षय वर्मा ने बताया कि आने वाले त्यौहारी और वैवाहिक सीजन के लिए विशेष ज्वैलरी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जो दुल्हन को खूब जचेगी और फबेगी। कई तरह के डिजाइन और ब्रांड के साथ ही ऑस्ट्रेलियन डायमंड के गहने युवतियों को खूब भाएंगे, ऐसी उम्मीद है। इसलिए दिवाली बम्पर का पूरा लाभ उठाएं और गहनों के साथ ही आल्टो कार सहित अन्य ईनाम जीतने का मौका उठाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here