Bilaspur: कुठेड़ा में अचानक घर में लगी आग, 2 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:00 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं उपमंडल की पंचायत कुठेड़ा के गांव कुठेड़ा में प्रवीण कुमार पुत्र कांशी राम के घर में अचानक शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रवीण कुमार कुठेड़ा तल्याना रोड पर कॉस्मैटिक की दुकान करते हैं, उनके घर में दो कमरे, एक रसोई घर और सारा सामान जल गया।

इस हादसे में कुल अनुमानित नुक्सान 2 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पानी तथा मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश और वार्ड सदस्य अशोक महाजन ने भी आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। घुमारवीं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News