थाना में लाईसेंसी हथियार जमा करवाएं नहीं तो होंगे जब्त
punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 10:46 AM (IST)

धर्मशाला/देहरा (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के चलते जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जिला के लाईसेंस बंदूक धारकों को अपने इन हथियारों को थानों अथवा पंजीकृत हथियार की दुकान में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के चलते प्रशासन व पुलिस ने ऐसे हथियार धारकों को निर्देश दिए हैं। लेकिन इन निर्देशों के बाद भी लाईसेंस हथियार धारक अपने बंदूकों को थाना में जमा नहीं करवा रहे हैं। जिसके चलते अब पुलिस ने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी जारी कर दी है। जिला पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जल्द ही जिला भर में लाईसेंस हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा नहीं करवाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, हथियार भी जब्त किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि जिला में लाईसेंस धारकों की सूची उपलब्ध है तथा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है कि जिन्होंने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। एस.पी. कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा ने कहा कि उप-चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता लगी है जिसके चलते जिला भर के सभी लाईसेंस हथियार धारकों को पुलिस थानों अथवा पंजीकृत हथियार की दुकानों में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की पालना न करने पर सबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।