Una: 31 जनवरी तक करवाएं विद्युत मीटरों की केवाईसी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 05:53 PM (IST)
जोल (नरेन्द्र): विद्युत उपमंडल चौकीमन्यार के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने घरों के मीटरों की केवाईसी नहीं करवाई है वह 31 जनवरी तक अपनी केवाईसी करवा लें अन्यथा सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसके लिए विद्युत उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा।
यदि कोई विद्युत उपभोक्ता केवाईसी करवाने के लिए दफ्तर आने में असमर्थ है तो वह मोबाइल के माध्यम से अपना कोई भी नया या पुराना बिजली का बिल व आधार कार्ड सहायक विद्युत उपमंडल चौकीमन्यार के फोन पर करवा सकता है। यह जानकारी विद्युत उपमंडल चौकीमन्यार के सहायक अभियंता ईं. रवि धीमान ने दी।