गैस सिलेंडरों के गोरखधंधे का पर्दाफाश, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 04:57 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला में निर्धारित वजन से कम गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं में वितरित करने का मामला सामने आया है। जिससे गैस उपभोक्ताओं को मोटा चुना लगाने की आशंका जाहिर की जा रही है। मामला गिरिपार शिलाई क्षेत्र के कमरऊ का है जहां एलपीजी सिलेंडर में गैस कम होने का खुलासा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि ये खुलासा ग्रामीणों ने अपने स्तर पर किया है। यहां गैस वितरण शिलाई की एक निजी गैस एजेंसी द्वारा किया जाता है। लोगों ने गाड़ी से सिलेंडर उतारे तो लोगों को सिलेंडरों का वजन हल्का लगा जिसके चलते लोगों ने बताया कि हमें गैस सिलेंडर के वजन पर संशय हो रहा है।
PunjabKesari

इसके बाद लोगों ने संशय को मिटाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर इन गैस सिलेंडर को तोला लेकिन डेढ़ दर्जन से भी अधिक सिलेंडरों का वजन नापने पर सिलेंडरों में एक से डेढ़ किलो गैस कम पाई गई । जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गैस एजेंसी के मालिक को फोन किया तो मालिक ने भी आनन-फानन में लोगों को पैसे वापस किए और मामले को शांत किया, लेकिन लोगों ने इसका घटना का वीडियो बना डाला, और सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हो सकता है इस तरह का गोरखधंधा लंबे समय से चला आ रहा हो। जिससे ग्रामीण लोग बेखबर है। उधर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आदित्य बिंद्रा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि जिन सिलेंडरों का वजन कम था वो वापस फिलिंग स्टेशन भेज दिए है तथा जो वितरित किए जा चुके थे उनको मुआवजा दिया गया है। अतः भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए विभाग को आदेश जारी कर दिए है। दरसल विभाग गैस एजेंसियों पर नियमित रूप से निगरानी नहीं रखता है जिससे इनके होंसले बुलंद है। अंदाजन लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News