बाइक-टैम्पो की टक्कर में 2 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 04:35 PM (IST)

गगरेट (बृज): ओयल गांव में बाइक व टैम्पो के बीच हुई टक्कर में 2 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ओयल में दुकान चलाने वाले राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार को वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो एक बाइक तेज रफ्तार से आई और दूसरी तरफ से आ रहे एक टैम्पो के साथ विपरीत दिशा में जाकर टकरा गई।

इससे बाइक चालक व टैम्पो चालक दोनों को चोटें आई हैं। बाइक चालक नरेश कुमार निवासी कुठेड़ा जसवालां द्वारा तेज रफ्तार सेे चलने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News