गग्गल एयरपोर्ट जयपुर से जुड़ा, स्पाइस जैट कंपनी के विमान ने भरी उड़ान

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 10:04 PM (IST)

गग्गल (अनजान): पिछले लगभग 28 वर्षों से केवल दिल्ली-गग्गल के बीच जुड़े गग्गल एयरपोर्ट की ऐतिहासिक बुक में रविवार को उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया, जब स्पाइस जैट कंपनी द्वारा गग्गल-जयपुर के बीच शुरू की गई नई विमान सेवा के चलते स्पाइस जैट का विमान प्रात: जयपुर से 62 यात्री लेकर गग्गल पहुंचा। फिर गग्गल से 50 यात्री लेकर जयपुर के लिए उड़ान भर गया। गग्गल से जयपुर जाने वाले गांव इच्छी के दंपति प्रमोद तथा मुकेश लता व अन्य यात्रियों ने बताया कि इस विमान सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को लाभ होगा तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को लाभ मिलेगा। दोनों राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

3 से बढ़कर 5 हुई विमान सेवाओं की संख्या

गग्गल एयरपोर्ट के स्पाइस जैट कंपनी के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम से ही स्पाइस जैट कंपनी ने गग्गल-दिल्ली के बीच अपनी दूसरी विमान सेवा भी शुरू कर दी है। उधर, गग्गल से जयपुर जाने वाली विमान सेवा का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि गग्गल-जयपुर तथा गग्गल-दिल्ली के बीच 2 नई विमान सेवाएं शुरू हो जाने के बाद अब गग्गल एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवाओं की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News