मार्च 2022 तक गग्गल एयरपोर्ट का हो सकता है निजीकरण

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 10:59 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : गग्गल एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही गग्गल एयरपोर्ट का निजीकरण हो सकता है। यह बात एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है और संभवतः यह प्रक्रिया मार्च 2022 तक पूरी हो जाएगी। विमान सेवाओं के बारे पूछने पर शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकाल में कुछ और नई विमान सेवाएं गग्गल एयरपोर्ट से शुरू किए जाने की संभावना है। वहीं वर्ष 2021 भी बीत गया लेकिन गग्गल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई। इसके बारे बातचीत में एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी वर्ष 2019 से मांग कर रही है कि गग्गल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जवानों की संख्या 26 से बढ़ाकर 98 की जाए लेकिन 3 वर्ष बीत जाने पर भी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जवानों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने पुनः सरकार से मांग की है कि शीघ्र गग्गल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News