Himachal: शहीद सैनिक शुभम धीमान को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, मां बोली-''लंबी ड्यूटी पर जा रहा बेटा''
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 06:38 PM (IST)
नूरपुर (संजीव): लेह में शहीद हुए विधानसभा ज्वाली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोल के गांव वकान निवासी 26 वर्षीय सैनिक शुभम धीमान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शरीर रविवार को तिरंगा में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो इस दौरान समूचा गांव 'जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक शुभम तेरा नाम रहेगा', 'भारत माता की जय' के उद्घोषों से गूंज उठा। शुभम धीमान 14-डोगरा में बतौर लांस नायक लेह में कार्यरत थे। शनिवार को आर्मी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते सैनिक शुभम धीमान शहीद हो गए।
रविवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो हर तरफ चीखोपुकार मच गई तथा हर कोई गमगीन हो गया। शहीद की माता संतोष कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। बेटे की देह के साथ लिपट कर मां फूट-फूट कर रोई तथा यही कहती रही कि बेटा अब तू लंबी ड्यूटी पर जा रहा है, अब छुट्टी लेकर मुझसे मिलने कब आएगा। शहीद मां के इन शब्दों ने हर किसी को रुला दिया। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को पैतृक श्मशानघाट लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के साथ आई टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम सलामी दी। शहीद के बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदाई दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here