आषाढ़ मास गुप्त नवरात्रि 11 से, ज्वालाजी मंदिर प्रशासन ने यह की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 05:27 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में 11 जुलाई से आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर पुजारी वर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति व वैश्विक महामारी के नाश के लिए सोशल डिस्टनेंस में जप, पूजा व पाठ लगातार 9 दिन तक करेंगे। आषाढ़ मास गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी। 17 जुलाई को माता ज्वाला का जन्मदिन भी मनाया जाएगा। गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री, शतचंडी व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे। मन्दिर न्यास व पुजारी महासभा द्वारा प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा गया है।


मन्दिर आयुक्त व एसडीएम मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि परम्परा के अनुसार गुप्त नवरात्रों में पुजारी वर्ग व विद्वान पंडितों द्वारा पूजा, जप व पाठ विश्व कल्याण व वैश्विक महामारी के नाश के लिए किया जाएगा। सोशल डिस्टनेंस अपनाते हुए पुजारी वर्ग जप, पाठ व अनुष्ठान करेंगे। पुजारी वर्ग व विद्वान पूजा, जप व पाठ प्रसाशन द्वारा दिये गए कोरोना दिशा निर्देश के तहत ही करेंगे। पुजारी सभा प्रधान पुजारी अविनेन्द्र शर्मा ने बताया कि आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र प्राचीन परम्पराओं को निभाते हुए रविवार को शुरू हो रहे हैं, और विश्व कल्याण हेतु सभी पुजारी वर्ग लाखों की संख्या में जप, पाठ करेंगे। इन नवरात्रों में जप पाठ का फल सहस्त्र गुना मिलता है और यह इसलिए भी विशेष हैं क्योंकि माता ज्वाला इसी माह गुप्त नवरात्रि में अष्टमी को धरती पर अवतरित हुई थी। इस वर्ष 17 जुलाई को माता ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News