सिरमौर के ऊपरी इलाकों में ताजा Snowfall, तापमान में आई भारी गिरावट, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:08 AM (IST)

 नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर ताजा हिमपात हुआ है। क्षेत्र में सीजन की है पांचवी बर्फबारी है। ऊपरी इलाके के हरिपुरधार नोहराधार व इसके आसपास वाले इलाकों में 3 से 4 इंच ताजा हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है जिससे समूचा इलाका ठंड की चपेट में है।
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि बर्फबारी के कारण लगातार मुश्किलें जरूर बढ़ रही है। मगर यह बर्फबारी किसानों के लिए लाभकारी साबित होंगी। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बर्फबारी पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है और बड़ी संख्या में पर्यटक इलाके में पहुंच रहे है। हाल में हुई बर्फबारी के बाद क्षेत्र में करीब 12 दिनों बाद बिजली बहाल हो पाई है। वहीं अधिकतर सड़कें यातायात के लिए भी बहाल हो चुकी है। अगर बर्फबारी का क्रम जारी रहा तो एक बार फिर यहां लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News