Kullu: खुद को कुक बताकर फोन कर रहे शातिर, कॉल रिसीव करने पर हैंडसैट हो रहे हैंग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:00 PM (IST)
कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): शातिरों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। अब शातिर खुद को कुक या होटलों के कार्यों में एक्सपर्ट बताकर काम ढूंढने के लिए होटल व्यवसायियों को फोन कर रहे हैं। होटल संचालक द्वारा जब इन्हें काम के लिए बुलाया जाता है तो शातिर इस दौरान किराया के लिए कुछ रुपए एडवांस में देने की मांग करते हैं।
कुल्लू, मनाली और पार्वती वैली में कई होटल कारोबारियों को इनके फोन आए हैं। कॉल रिसीव करने के बाद फोन हैंग हो गए और कई घंटों तक काम नहीं कर पा रहे हैं। कारोबारी नरेश कुमार, जयचंद, मनोज, हिमांशु, कुलदीप कुमार व सुशील आदि ने कहा कि उन्हें भी ऐसी फोन कॉल्स आई। इन्हें रिसीव करने के बाद परेशानी हुई।
उन्होंने होटलियर्स एसोसिएशन व अन्य पर्यटन कारोबारियों से इस प्रकार के ठगों की जानकारी शेयर की ताकि ऐसे लोगों के झांसे में आकर कोई पैसा आदि न गंवा बैठे। जिन नंबरों से फोन कॉल्स आ रही हैं वे देश के दूसरे प्रांतों के हैं। उधर, ए.एस.पी. कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ अगर कोई शिकायत आती है तो पुलिस मामला दर्ज करके शातिरों पर शिकंजा कसेगी।