गाड़ी बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 09:48 PM (IST)

कुल्लू/पांगी (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिखाकर व्यक्ति से गाड़ी की कीमत व रिफंडेबल पोस्टल सर्विस चार्जिस की आड़ में 2,10,300 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी को पुलिस की टीम गिरफ्तार कर कुल्लू ले आई है। पुलिस के अनुसार 28 नवम्बर, 2019 को शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी पांगी, जिला चम्बा ने थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा।

सैलर से ऑनलाइन चैट की और सैलर ने उसे फोन पर कार की आरसी व फोटो व्हाट्सएप कर 1,00,000 रुपए में डील फाइनल की। आरोपी ने व्हाट्सएप चैट में कहा कि वह गाड़ी आर्मी पोस्टल सर्विस से कुल्लू भेजेगा और इसके लिए 5,120 रुपए पोस्टल चार्जिस देने होंगे तथा यह पैसा उसे रिफंड हो जाएगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने उपरोक्त धनराशि फोनपे एप से भेज दी और आरोपी ने उसे आर्मी पोस्टल सर्विस की एक रसीद व्हाट्सएप कर दी तथा बताया कि आपकी गाड़ी यहां से निकल गई है। गाड़ी कल दोपहर तक उसके पास पहुंच जाएगी।

फिर अगले दिन आरोपी ने ही खुद शिकायतकर्ता को कॉल की और बताया कि मैं आर्मी पोस्टल सर्विस से बोल रहा हूं तथा गाड़ी लेकर पहुंचने वाला हूं लेकिन उससे पहले शिकायतकर्ता को 15,550 रुपए देने पड़ेंगे। यह भी बताया कि यह राशि रिफंड कर दी जाएगी। ऐसा करते-करते उसने शिकायतकर्ता से सर्विस चार्जिस के नाम पर 1,10,300 रुपए फोनपे एप द्वारा अकाऊंट में डलवा लिए। इस तरह से उसके साथ धोखाधड़ी कर पैसा हड़प लिया।

इस संदर्भ में दर्ज मामले में पुलिस ने बुधवार को राजस्थान के घाटी बास चंदोली अलवर से आरोपी इरफान पुत्र शम्मीखान निवासी घाटी बास चंदोली को गिरफ्तार किया। आरोपी के खाते में रुपए ट्रांसफर होने के भी साक्ष्य मिले हैं। यह राशि आरोपी ने अपने खाते से उसी दिन निकाल ली थी। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News