शातिराें ने पूर्व सैनिक को दिया ऐसा झांसा, 13 लाख रुपए की लग गई चपत
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 10:43 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (ब्यूरो): पधर उपमंडल की झटींगरी तहसील के गांव टिक्कन के पूर्व सैनिक ने अपने साथ हुई 13 लाख रुपए की ठगी की शिकायत जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में की है। टिक्कन गांव के केसर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह भारतीय सेना से 2020 में रिटायर्ड हुआ है और 26 सितम्बर, 2021 से 29 नवम्बर, 2021 तक उसके साथ 13 लाख रुपए की ठगी की गई है। केसर ने बताया कि उसे एक व्यक्ति जोगिंद्रनगर के एक होटल में मिला जिसने उसे निवेश बारे लालच दिया और वह उसके झांसे में आ गया। उसके बाद वह व्यक्ति और एक लड़की उसके घर आए तथा निवेश की योजनाएं बताईं, जिन पर विश्वास करके उसने यूपीआई के माध्यम से एक लाख 15 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद उपरोक्त व्यक्ति ने केसर सिंह को एक कंपनी के माध्यम से टोयोटा इनोवा क्रेसटा गाड़ी की लॉटरी लगने की बात कही, जिसके लिए गाड़ी की इंश्योरैंस सहित आरटीओ चार्ज के नाम से पैसे मांगे, जो केसर सिंह ने दे दिए।
बाद में केसर सिंह ने उक्त व्यक्ति की कंपनी की मनाली में नीलाम हुई जमीन की बोली में भी कुछ पैसे दिए। इसी तरह वह उनके जाल में फंसता गया और व्यक्ति ने फिर केसर सिंह से रजिस्ट्री करवाने के लिए 48,000 रुपए मांगे। उपरोक्त व्यक्ति ने केसर सिंह को बेटियों की योजनाओं बारे जानकारी दी तथा बताया कि आप 2 लाख 30 हजार रुपए इन्वैस्ट करोगे तो आपको 10 दिन बाद 10 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह उनकी बातों में आकर केसर सिंह ने विभिन्न खातों में 13 लाख रुपए डाल दिए। केसर सिंह ने पुलिस से आग्रह किया है कि उसके साथ हुई ठगी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने धारा 420 तथा 34 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here