फेक वैबसाइट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर योल-सिद्धबाड़ी के 2 लोगों से 61.72 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 10:16 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): ऑनलाइन ट्रेडिंग और जाली वैबसाइट के नाम पर जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती सिद्धबाड़ी और योल के 2 लोगों से शातिरों ने 61.72 लाख रुपए की ठगी की है। दोनों ही व्यक्तियों ने ठगी का अहसास होने पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। इन दोनों ही मामलों में शिकायतकर्त्ताओं ने करीब 30 ट्रांजैक्शन के माध्यम से शातिरों के अलग-अलग खातों में राशि जमा करवाई है। 

जानकारी के अनुसार योल निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने फेक वैबसाइट के माध्यम से 53.50 लाख रुपए की चपत लगाई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को शातिरों ने अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीच्यूशनल अकाऊंट के नाम पर फर्जी वैबसाइट बना दी। इसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेनिंग करते हुए पैसे जमा करवाता रहा और शातिर उसे ठगते रहे। ट्रेडिंग की राशि व्यक्ति के खाते में जाए, इसके लिए उसकी फर्जी वैबसाइट बना दी गई, जिस पर व्यक्ति ने ठगों पर विश्वास कर लिया और करीब 21 ट्रांजैक्शन के माध्यम से शातिरों के खातों में 53.50 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी।

वहीं दूसरे मामले में धर्मशाला के समीप सिद्धबाड़ी निवासी व्यक्ति से 8 लाख 22 हजार 250 रुपए की ठगी की गई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में व्यक्ति ठगों के जाल में फंस गया। ठगों ने उसे अच्छी कमाई का प्रलोभन दिया, जिसके चलते व्यक्ति ने 8 ट्रांजैक्शन के माध्यम से ठगों के खाते में 8 लाख 22 हजार 250 रुपए की राशि जमा करवा दी। लेकिन जब ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे नहीं आए तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवा दी। उधर, साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि योल व सिद्धबाड़ी के 2 लोगों से हुई ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News