Kullu: कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 10:51 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मौहल इलाके के बॉबी दत्त ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत अधिवक्ता के माध्यम से अर्जी दाखिल की थी। इस पर कोर्ट ने मामला दर्ज करने के पुलिस को आदेश जारी किए हैं। शिकायतकर्त्ता ने कोर्ट को बताया कि राजस्व रिकार्ड व मुसाबी से छेड़छाड़ करके गड़बड़ी की गई है और जमीन के बंटवारे में फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल तिलक राज को सौंपा गया है।