कर्मचारी की करतूत, जन्मतिथि में छेड़छाड़ कर 6 वर्ष अधिक कर ली नौकरी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:11 PM (IST)

पालमपुर/धर्मशाला (ब्यूरो): जन्मतिथि में छेड़छाड़ कर अधिक समय अवधि तक नौकरी करने वाले कर्मचारी पर विजिलैंस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। राज्य सतर्कता तथा एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने शिकायत मिलने के पश्चात मामले की जांच आरंभ की थी, ऐसे में अब जांच के उपरांत उक्त कर्मचारी पर धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार जल शक्ति विभाग में कार्यरत उक्त कर्मचारी पर आरोप है कि उसने जालसाजी कर दस्तावेजों में अपनी जन्म तिथि 25 मई 1954 के स्थान पर 25 नवम्बर 1960 दिखाकर विभाग में 6 वर्ष से अधिक अतिरिक्त नौकरी की। उक्त कर्मचारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने कहा कि जयसिंहपुर के अवतार सिंह के विरुद्ध विजिलैंस द्वारा जांच में आरोप सही पाए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here