DC कांगड़ा ने 17वें दिन जूस पिलाकर तुड़वाया फोरलेन लोक बॉडी का आमरण अनशन

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 07:52 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन): जिला कांगड़ा की तहसील नूरपूर में फोरलेन लोक बॉडी का आमरण अनशन आज 17वें दिन कुछ मांगों के मानने पर समाप्त किया गया। जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति ने आमरण अनशन पर बैठे राजेश पठानिया व अशोक पठानिया को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

जिलाधीश ने बताया कि पहले एनएच के लिए नोटिफिकेशन हुई थी और किन्हीं कारणों से उसे रोका गया। इसी वजह से काफी लोगों ने नई जमीनें खरीदने के लिए बैंक से लोन लिए हुए थे और उनकी जमीनें मोडकेस थीं, जिसे लेकर काफी इश्यू हुए। यही वजह थी कि यहां पर लोग अनशन पर बैठे हुए थे।

उन्होंने बताया कि फोरलेन लोक बॉडी की 2 मुख्य मांगें थीं कि बैंक से उनको सहूलियत दी जाए और एनएच की तरफ से भी वायदा चाहिए था कि अगर जमीनें उनसे खरीदी जाएं तो उनके पुराने रेट के हिसाब 12 प्रतिशत ब्याज दिया जाए। इन दोनों मांगों को एजैंसी के माध्यम से पूरा करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News