तीन दिन से लापता था चार वर्षीय बच्चा, बोरी में मिला शव

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 05:06 PM (IST)

सोलन (आदित्य चड्ढा) : बरोटीवाला थाने के तहत एक कमरे से चार वर्षीय बच्चे का शव मिला है। यह बच्चा तीन दिन से गायब था। पुलिस ने इस मामले में एक यूपी के बरेली के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद इसका पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। बरोटीवाला मे यूपी के बरेली जिले के अंबला तहसील के एक महिला बरोटीवाला में रहती थी। मेहनत मजदूर करके महिला अपने पेट पाल रही थी। महिला का चार वर्षीय बच्चा तीन दिन से लापता था।  महिला ने अपने स्तर पर पहले बच्चे की तलाश की लेकिन जब नहीं मिला तो उसने बरोटीवाला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मौके पर जा कर पूछताछ की तो जिन लोगों के साथ उसे देखा गया था उसे हिरासत में लिया तो एक युवक बरेली के अंबला तहसील निवासी हुक्म सिंह (24) ने बताया कि बच्चे का शव उसके कमरे में है। इस युवक ने अन्य युवकों के साथ बच्चे का गला घोट कर उसे बोरी में बंद कर दिया। और अपने ही कमरे में कपड़ों से नीचे छिपा लिया। पुलिस को शक है कि बच्चे को मारने से पहले इसके साथ गलत कार्य हुआ है। इस लिए पुलिस मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में पोस्को एक्ट भी लग सकता है। डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जबकि कुछ अन्य आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें और धाराएं भी जुड़ जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News