टिक्कर में आगजनी में जिंदा जली चार गाय, परिवार ने भाग कर बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:25 AM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदर नगर के द्रूमट बैहली पंचायत के टिक्कर गांव में हुई भीषण आगजनी से घर और गौशाला जलकर राख हो गई। घटना में परिवार के सदस्यों ने भाग कर जान बचाई जबकि गौशाला में बंधी चार गाय जिंदा जल गई। घर में रखे सारे कपड़े और खाद्य सामग्री आदि आगजनी की भेंट चढ़ गई। क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के सर्व दिले राम ने बताया कि द्रुमट बैहली पंचायत के टिक्कर गांव निवासी नंदू पुत्र मदन के कच्चे दो मंजिलें घर में अचानक आग लग गई। जब यह घटना हुई, उस समय परिवार के पांच सदस्य घर में सो रहे थे। परिवार ने घर से बाहर भाग कर किसी तरह जान बचा ली। लेकिन घर में रखा खाने पीने, कपड़े और अन्य कीमती सारा समान जल कर देखते ही देखते राख हो गया। वहीं गोशाला में बंधी चार गाय भी जिंदा जल गई है। उन्होंने बताया कि मकान में अधिकतर लकड़ी का प्रयोग होने और दुर्गम क्षेत्र के कारण अग्निशमन सेवा का यह नहीं पहुंच पाने से आग पर काबू पाने से पहले ही सब जल कर राख हो गया है। इस घटना की प्रशासन को सूचना दी गई है और जहां से फौरी राहत और आगामी करवाई की मांग की गई है। एसडीम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राशन कंबल और 25000 की राशि बतौर फौरी राहत भेज दी गई है और जल्द ही दो लाख की राशि जारी करने के आदेश कर दिए गए हैं।