जहरीली शराब के मामले में पूर्व प्रधान सहित चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 03:02 PM (IST)

सुंदरनगर : प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब से मौत के मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा शराब की खेप भी पुलिस ने बरामद की है, जिसमें चंडीगढ़ ब्रांड सहित नकली शराब शामिल है। जहरीली शराब के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सलापड़ पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश चंद, वर्तमान पंचायत प्रधान के ससुर अच्छर सिंह पुत्र बहादुर सिंह, मलोह पंचायत के छज्वार गांव के निवासी सोहन लाल उर्फ रवि और प्रदीप कुमार उर्फ दीप निवासी सरोह सलापड़ को गिरफ्तार किया है। सोहन लाल के पास से पुलिस ने संतरा ब्रांड की नकली शराब की 12 बोतलें मिली हैं। चारों लोग करीब एक साल से देसी व अंग्रेजी शराब अवैध रूप से दुकानों व घरों में सप्लाई करते थे। लेकिन राजनीतिक पहुंच के चलते इन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई और संदिग्धों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। इन सभी को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस अदालत में पेश करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News