विश्व रेबीज़ दिवस पर पशुपालन विभाग के पखवाड़े का हुआ आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 02:42 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : विश्व रेबीज़ डे के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विशेष रूप से कार्यशाला में शिरकत की। इससे पूर्व उन्होंने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय एवं अस्पताल में एक श्वान को एंटी रेबीज का इंजेक्शन देकर रेबीज़ के खिलाफ चल रहे अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों को रेबीज के प्रति जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है। 

वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व पशुपालन विभाग के चिकित्सालय में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खुद एक श्वान को एंटी रैबीज का इंजेक्शन देकर मुहिम की शुरुआत की। कार्यशाला के दौरान पशुपालन विभाग के चिकित्सक रहे और वर्तमान में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से रेबीज के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। वर्कशॉप की अध्यक्षता करते हुए वीरेंद्र कमर ने कहा कि विश्व भर में प्रतिवर्ष रेबीज के कारण हजारों लोगों की मौतें होती हैं। जिनमें से सबसे अधिक मौतें भारत में दर्ज की जाती हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी हमारे लोग रैबिज़ के खतरे को लेकर जागरूक नहीं है। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से जागरूकता ही बचा सकती है। उन्होंने कहा कि आज से एक पखवाड़ा भी शुरू किया गया है जिसके तहत सड़को में घूमने वाले बेसहारा श्वानों का भी टीकाकरण किया जायेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News