नगर पंचायत भुंतर की पूर्व अध्यक्षा की आईजीएमसी में मौत
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 02:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार भुंतर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा अंजय बौद्ध का वीरवार को शिमला आइजीएमसी में निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थी। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा अंजय बौध को पिछले दिनों को कुल्लू कोविड अस्पताल से शिमला आइजीएमसी के लिये रैफर किया गया था। जहां आज वीरवार को उनकी मौत हो गई। उनके आकस्मिक निधन पर कुल्लू जिला भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि अंजय बौद्ध भाजपा की कर्मठ नेत्री थी और वह समाज सेवा में भी सक्रिय भुमिका निभा रही थी। उनके निधन पर एचपीएससी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह सहित तमाम भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। इसके अलावा भुंतर शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।