सड़कों की दयनीय हालत पर फूटा पूर्व विधायक का गुस्सा, सरकार को लिया आड़े हाथ(Video)
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 04:45 PM (IST)
पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब की दर्जनभर सड़कों की दयनीय दशा पर पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा सड़कों की हालत को लेकर जगह-जगह पदयात्रा निकालती फिरती थी लेकिन आज जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो मुख्य सड़क से लेकर लिंक रोड सभी की दशा इतनी खराब है कि लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि वे सड़क पर चल रहे हैं या गड्ढों में।
भाजपा के समय में कानून व्यवस्था भी चरमराई
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार तो कांग्रेस सरकार के समय बनाई गई सड़कों को भी मैंटेन नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में भाजपा के समय में कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है, जिससे अपराध अपनी चरम सीमा पर फल-फूल रहा है।
इन मुख्य सड़कों पर झेलनी पड़ रही परेशानी
बता दें पांवटा साहिब के राजपुर-पांवटा, सालवाला-पांवटा, किलोर-पांवटा जैसी मुख्य सड़कें इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। प्रतिदिन यहां से हजारों वाहन पांवटा की ओर निकलते हैं लेकिन इन टूटी-फूटी सड़कों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।