भाजपा ने दिया था बड़ी जिम्मेदारी का भरोसा मगर मिला तिरस्कार : रूप सिंह
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 01:14 AM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): रविवार को लेक व्यू में सुकेत जागरण मंच के कार्यकत्र्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आदेश के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने कहा कि उस समय वरिष्ठ नेता अमित शाह व उस समय के महामंत्री प्रभारी राम लाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुझे कहा था कि आपको टिकट नहीं दिया जाएगा मगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बड़ी जिम्मेदारी दी जाने का भरोसा दिया था।
रूप सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में हमने कार्य कर पार्टी को विजयी बनाने में सहयोग किया लेकिन जितनी लज्जा एवं जितना तिरस्कार उनका पिछले 5 वर्षों में हुआ है उतना आज तक कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि इसी तिरस्कार के कारण तथा हमारे समर्थक कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण ही बेटे अभिषेक ठाकुर को चुनाव में उतारने का निर्णय लिया है। अभिषेक ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह जनता की समस्याओं के निदान बिना भेदभाव करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here