Exit Poll के नतीजों से पूर्व वन मंत्री सहमत, बोले-केंद्र में बनेगी NDA की सरकार (Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 12:51 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): लोकसभा चुनाव-2019 संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने पर पूर्व वन मंत्री एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह ठाकुर ने सही ठहराते हुए अपने निवास स्थान कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर केंद्र में एन.डी.ए. की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह भी एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर शत-प्रतिशत सहमत हैं।

शेष बचे हुए कार्यों को इस बार किया जाएगा पूरा

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत लेकर केंद्र में एन.डी.ए. की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में शेष बचे हुए कार्यों को इस बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद वह अपने तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन कर प्रदेश में पावर प्रोजैक्ट पर काम शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार के अवसर को और बढ़ाने को लेकर भी निवेदन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News