जेटली के निधन पर हिमाचल में शोक की लहर, जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गजों ने जताया दुख(Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 04:32 PM (IST)

शिमला/हमीरपुर(अरविंदर/तिलक राज) : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि अरुण जेटली की सोच, उनकी कार्यपद्धति उन्हें सबसे जोड़ती भी थी और उन्हें बेजोड़ भी बनाती थी। उन्होंने कहा कि आज हमने ईमानदारी से जनसेवा करने वाले दिग्गज राजनेता को खोया है, उनकी कमी हमेशा खलेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ लोगो की अलग पहचान होती है। ऐसे लोगो मे जेटली भी एक थे। उनके बोलने की अलग विशेषता थी। कानून प्रक्रिया में अध्ययन कर बोलते थे। लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ । पार्टी ने बहुत वरिष्ठ नेता खोए है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को ये दुख सहने की ताकत दे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोर्ट केस के सिलसिले में अक्सर उनका आना होता था और जब भी आते थे प्रदेश के बारे में जानकारी भी लेते थे। उ्नहोंने कहा कि सीएम बनने के बाद जब उनसे मिलने गया तो भी उन्होंने प्रदेश की आर्थिक स्तिथि ओर एडवोकेट जनरल किसे बना रहे हो इस तरह के मामलों को लेकर जानकारी लेते थे इसके अलावा प्रदेश के बीजेपी कार्यकार्यो के बारे में भी पूछते रहते थे। उन्होंने कहा कि बहुत सारी बाते है जो हमेशा याद रहेगी। जेटली जी का पार्टी के लिए बहुत योगदान रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 
PunjabKesari

वहीं हमीरपुर में भी प्रेम कुमार धूमल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश ने एक दूरदर्शी, इमानदार नेता बीजेपी पार्टी ने खोया हैऔर इसी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी कठिन से कठित हालात में भी जेठली का मार्गदर्शन लेती रही है। उन्होंने कहा कि जेठली की योग्यता और इमानदारी पर किसी को कोई संदेह नहीं था और विपक्ष के नेता भी जेठली को सम्मान देते थे। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जेठली के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News