वन रक्षक बनने को एक युवती सहित 231 अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 12:22 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): वन वृत्त धर्मशाला के अंतर्गत वन रक्षकों के 57 पदों को भरने के लिए सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में लिए जा रहे फिजिकल टैस्ट के तीसरे दिन 231 अभ्यर्थी ही मैदानी बाधा को पार कर सके। बुधवार को वन विभाग द्वारा वृत्त के अंतर्गत 1340 आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों को टैस्ट के लिए बुलाया था। इसमें से केवल 778 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए मैदान में पहुंचे जबकि 562 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के पहले दस्तावेजों की जांच करने के बाद 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। इसके बाद 800 मीटर दौड़ और लाॅन्ग जंप तथा हाई जंप की प्रक्रियाओं से अभ्यर्थी गुजरे। बुधवार को मैदानी परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों में केवल 1 युवती शामिल है।

गौरतलब है कि वन वृत्त धर्मशाला के अंतर्गत 57 पदों पर वन रक्षकों की भर्ती किया जाना है। इन पदों के लिए विभाग के पास 46,687 आवेदन पहुंचे थे। इसके चलते प्रतिदिन 1340 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन इनमें से 500 से लेकर 600 अभ्यर्थी पिछले 3 दिनों से अनुपस्थित ही रह रहे हैं। मैदानी परीक्षा भी आधे से ज्यादा अभ्यर्थी पास नहीं कर पा रहे हैं। उधर, वन वृत्त धर्मशाला के मुख्य अरण्यपाल डीआर कौशल ने बताया कि बुधवार को 778 अभ्यर्थी पहुंचे थे जिनमें से 231 ही फिजिकल टैस्ट पास कर पाए हैं। इनमें से 1 युवती भी शामिल है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News