सिरमौर में बिंदल ने लिया 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 02:56 PM (IST)

नाहन(सतीश): हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को सिरमौर मेंं वन महोत्सव का आगाज किया। उन्होंने नाहन के मझोली में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में आंवला और चंदन के पौधे रोपे गए। बता दें कि उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब को बधाई दी। साथ ही कहा कि इस बार नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।
PunjabKesari

उन्होंने लोगों से अपील की कि पौधारोपण कार्यक्रम में लोग अधिक से अधिकसंख्या में शिरकत करें और पौधे लगाए। रोटरी क्लब के सदस्य राजीव बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा चंदन व आंवले के करीब 5000 पौधे लगाए जा रहे है। क्लब का प्रयास रहता है कि हर बार वन महोत्सव के दौरान बड़ी मात्रा में पौधारोपण किया जाए।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News