वन विभाग की टीम ने जंगल में मारा छापा, 2 भट्टियों सहित 500 लीटर लाहण की नष्ट

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 12:12 AM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): पांवटा साहिब उपमंडल के जामनीवाला के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब की 2 भट्टियों सहित 500 लीटर लाहण नष्ट की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि जामनीवाला जंगल में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है। इसके बाद वन विभाग के शिमला स्थित उड़नदस्ते व पांवटा वनमंडल की टीम में शामिल वन परिक्षेत्राधिकारी कुलदीप जसवाल, बीओ सुमन्त कुमार, वनरक्षक संदीप, योगेश, रतन, सुरजीत, रणवीर, अनिल व वनकर्मी हरिचंद आदि ने जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल में 2 भट्टियों पर 6 ड्रमों में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर 500 लीटर लाहण को नष्ट किया। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि जामनीवाला के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 2 ड्रमों सहित 500 लीटर लाहण नष्ट की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News