वन विभाग की टीम ने बिरोजे से लोड कैंटर पकड़ा, कार चालक सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 05:48 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): सिकरां द परोह में नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से मंडी से होशियारपुर (पंजाब) जा रहे बिरोजे (199 टीन) से लोड एक कैंटर (ट्रक) को पकड़ा। 2 लाख की कीमत के बिरोजे से लोड कैंटर के साथ-साथ वन विभाग की टीम ने कैंटर को एस्कोर्ट कर रही एक कार को भी सुनियोजित ढंग से पकड़ा है। वन परिक्षेत्र अम्ब के डिप्टी रेंजर की शिकायत पर अम्ब पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर अवैध बिरोजे से लोड ट्रक व एस्कोर्ट कर रही कार को जब्त कर मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिरोजे की बड़ी खेप को मंडी से ला रहे थे। मामले की पुष्टि डीएसपी अम्ब मनाेज जम्वाल ने की है।

इस मामले में पकड़ा गया कैंटर (ट्रक) न्यू ब्रांड है और कैंटर के अभी तक दस्तावेज भी पूरी तरह से बने भी नहीं हैं। जानकारों की मानें तो वन वस्तुओं की अवैध स्मगलिंग में पकड़े गए ऐसे मामलों में जब्त वाहन जमानत पर छूटते कम ही हैं। उधर, सवाल उठ रहे हैं कि जब यह अवैध बिरोजे से लोड कैंटर मंडी से आ रहा था तो इतने लंबे रास्ते में क्यों किसी भी नाके पर इसे चैक नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News