वन विभाग ने खारा के जंगल में बहाई हजारों लीटर शराब, 7 भट्ठियों को किया तहस-नहस
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 07:12 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब की भट्ठियों सहित हजारों लीटर लाहन को नष्ट किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि खारा के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा चला हुआ है। इसके बाद डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने 2 टीमों का गठन किया। पहली टीम ने बीओ सुमन्त के नेतृत्व में वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल, मुद्दसिर व वनकर्मी हरिचन्द ने खारा व लाई क्षेत्र में कारवाई कर 4 भट्ठियों में बनाई जा रही 1450 लीटर लाहन को नष्ट किया।
दूसरी टीम ने कुकड़ों क्षेत्र में बीओ हरि सिंह के नेतृत्व में वनरक्षक सुरजीत, वीरेंद्र, अनीता, विजय व वन कर्मी तोता राम ने कार्रवाई कर 3 भट्ठियों में बनाई जा रही 700 लीटर लाहन व 40 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। कुल मिलाकर वन विभाग की टीमों ने 7 भट्ठियों में 17 ड्रमों में बनाई जा रही 2050 लीटर लाहन नष्ट की। विभाग की इस कार्रवाई से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। डीएफ ओ कुनाल अंग्रीश ने वन विभाग की टीमों द्वारा कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है।