बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद ऊपरी पहाड़ियों पर फंसा विदेशी Pilot

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:08 AM (IST)

 

बैजनाथ (सुरिन्द्र): विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद एक विदेशी पायलट लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त पायलट उतराला की ऊपरी पहाड़ियों पर फंसा हुआ है तथा सुरक्षित है। उसे निकालने के लिए प्रशासन जुट गया है। यद्यपि खराब मौसम रैस्क्यू ऑप्रेशन के आड़े आ रहा है। सोमवार को ऊपरी पहाड़ियों पर पुन: हिमपात हुआ है। ऐसे में पहाड़ियों पर फंसे पायलट के लिए स्थिति विकट बनी हुई है। पैराग्लाइडिंग सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि विदेशी पायलट के दोस्त ने सोमवार को सुबह उन्हें सूचित किया कि उसका दोस्त अमेरिकन नागरिक मैक्स कैंट कहीं लापता है। 

इस पर रणविजय ने उक्त पायलट से संपर्क साधा जिस पर पता चला कि वह उतराला की पहाड़ियों पर फंसा हुआ है तथा उन्होंने इस बाबत एस.डी.एम. बैजनाथ व थाना बैजनाथ को सूचित किया। एस.डी.एम. बैजनाथ रमेश्वर दास ने पायलट से संबंधित एंबैसी को सूचित किया। इस पर एंबैसी ने भी पायलट के लिए हैलीकॉप्टर का इंतजाम किया लेकिन खराब मौसम के चलते उसे निकाला नहीं जा सका। एस.डी.एम. रामेश्वर दास ने बताया कि लगभग साढ़े 4 बजे दोबारा विदेशी पायलट से संपर्क किया गया जिसमें उसने अपने आप को सुरक्षित बताया लेकिन भारी ठंड को अपनी परेशानी बताया। एस.डी.एम. ने बताया कि मैक्स कैंट को निकालने के लिए चॉपर तैयार है लेकिन खराब मौसम रैस्क्यू में रोड़ा बना हुआ है। डी.एस.पी. प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस ने टीम रवाना कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News